संवाददाता, जून 4 -- गोरखपुर के सहजनवां क्षेत्र के पिपरा वार्ड नंबर 9 में बुधवार की सुबह-सुबह एक युवती की चीखें सुन पड़ोसी दौड़ पड़े। युवती की गर्दन धारदार हथियार से रेत दी गई थी। उसने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। लोगों के मुताबिक पत्नी को मौत के घाट किसी और ने नहीं उसके पति ने ही उतारा था। पत्नी की हत्या करने के बाद थोड़ी देर तक वह शव के पास बैठा रहा। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, अंगद शर्मा नाम का ये शख्स सहजनवा के पिपरा वार्ड-9 में अपनी पत्नी के साथ किराये पर रहता था। बुधवार (4 जून) की सुबह उसने सोते पत्नी के सिर पर वार कर दिया। इसके बाद धारदार हथियार से गला रेत डाला। हत्या के बाद वह शव के पास ही बैठ गया। लोगों का कहना है कि पत्नी की मौत के थोड़ी देर बाद तक वह वहीं बैठा रहा। इसके बाद...