नई दिल्ली, जनवरी 29 -- घाटशिला वन क्षेत्र में कई दिनों तक घूमने के बाद बाघ सोमवार रात पटमदा क्षेत्र में पहुंच गया। पटमदा प्रखंड की गोबरघुसी पंचायत के कुकड़ू एवं अपो गांव में बाघ के पंजे का निशान मिले हैं। वहीं, बाघ के दहाड़ने की आवाज से लोग डरे हुए हैं। अपो गांव के चावलीबांधी टोला के पास मंगलवार सुबह करीब 5 बजे शौच करने जा रहे युवक कालाचांद सिंह का सामना बाघ से हो गया। इसके बाद वह भागते हुए बगल में मौजूद शिबू माझी के घर में घुस गया। कुछ देर के लिए उसके होश उड़ गए। फिर घर के लोगों के पूछने पर उसने बताया कि उसके बगल से ही बाघ निकल गया, वह बाल-बाल बच गया, अन्यथा कुछ भी हो सकता था। इसके बाद ग्राम प्रधान खगेंद्र नाथ सिंह द्वारा वनपाल जितेन मुर्मू को इसकी सूचना दी गई। लकड़ी लाने के लिए जंगल जाने वाले ग्रामीण सहमे हुए हैं। बाघ को नजदीक से देखने ...