पटना, दिसम्बर 30 -- पटना के बाढ़ में सुबह-सुबह अपराधियों ने जमकर गोलीबारी की है। गोलियों की तड़तड़ाहट से पटना दहल उठा है। बताया जा रहा है कि यहां अपराधियों ने एक युवक केे सिर में गोली मार दी है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि युवक को बाइक सवार अपराधियों ने सिर में गोली मारी है। सकसोहरा थाना क्षेत्र के कैमा टाल में यह फायरिंग हुई है। फायरिंग के बाद इलाके में दहशत है। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल पर आए 3 अपराधियों ने इस संगीन वारदात को अंजाम दिया है। इधर बाढ़ अनुमंडल में गोली चलने की खबर से पुलिस के भी कान खड़े हो गए हैं। जख्मी युवक का नाम गोरेलाल बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि गोरेलाल सुबह-सुबह अपने खेत गए थे। इसी दौरान बााइक सवार तीन अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग की है। यह भी पढ़ें- बिहार में शीत दिवस का ऑरेंज और कोहर...