जमुई, अक्टूबर 24 -- जमुई। नगर संवाददाता जमुई के चार विधानसभा सीट के लिए 41 उम्मीदवार मैदान में है। जमुई में वैसे तो 12 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव के दिन अभ्यर्थियों की दिनचर्या में कई तरह की गतिविधियाँ शामिल होती हैं, जो चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित नियमों के दायरे में रहकर की जाती हैं। जमुई से भाजपा उम्मीदवार सुबह गिद्धौर स्थित अपने मकान में सुबह से ही ग्रामीणों से मिलना शुरू कर देती है। सुबह करीब 10 से 11 के बीच जमुई स्थित अपने कार्यालय पहुंचती है। वहीं झाझा से जद यू के उम्मीदवार दामोदर रावत भी सुबह उठकर सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्रों से आए अपने समर्थकों से बातचीत कर वस्तुस्थिति का जायजा लेते हैं। इसके बाद वे इलाके के किसी गांव पहुंचकर ग्रामीणों से मिलकर अपनी बातों को रखते हैं। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे अपने क्षेत्र के लिए रवाना हो गए। ...