संवाददाता, फरवरी 13 -- यूपी के सीतापुर में एक हत्‍यारोपी पहचान बदलकर बाबा बन गया था। वह पिछले कई सालों से एक आश्रम में रह रहा था। गुरुवार की सुबह-सुबह आश्रम पहुंची पुलिस ने आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया। बाबा के खिलाफ अदालत से गैर जमानती वारंट था। करीब 24 साल पहले हुई एक युवक की हत्‍या में निचली अदालत से राहत मिलने के बाद से ही आरोपी संजय उर्फ मौनी बाबा गायब हो गया था और अपनी पहचान बदलकर आश्रम में रह रहा था। उधर, पीड़ित पक्ष ने हाई कोर्ट में गुहार लगाई थी। हाई कोर्ट के तलब करने पर आरोपी हाजिर नहीं हुआ तो वारंट जारी हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। गुरुवार को कहीं से मिली सूचना के आधार पर आरोपी संजय को खोजते हुए आश्रम पहुंची जहां वह बाबा बनकर रह रहा था। सीतापुर के खैराबाद क्षेत्र में स्थित इस आश्रम में पुलिस के पहुंचते ही हड़कंप मच गय...