पटना, अगस्त 30 -- केंद्रीय मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह शनिवार सुबह पटना में बिहार के चर्चित बाहुबली और मोकामा से पूर्व विधायक अनंत सिंह के घर पहुंचे। यहां से दोनों नेता गाड़ी में सवार होकर मोकामा की तरफ बढ़े। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मोकामा में ललन सिंह और अनंत सिंह रोड शो कर रहे हैं। आगामी चुनाव में एनडीए के लिए मोकामा और आसपास के क्षेत्र में मजबूत समीकरण बनते दिख रहे हैं। अनंत सिंह मोकामा से जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ने का ऐलान पहले ही कर चुके हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार ललन और अनंत सिंह का रोड शो बाढ़ के सबनिमा से शुरू हुआ जो मोकामा तक चलेगा। इस दौरान समर्थकों ने नेताओं का फूल-मालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया। पटना से मोकामा के लिए निकलते समय गाड़ी की अगली सीट पर लल...