घाटशिला, मार्च 4 -- जमशेदपुर। ठंड के बाद अब गर्मी का असर शुरू होने लगा है। हालांकि सुबह में तापमान में ज्यादा असर देखने को नहीं मिल रहा है। सुबह का न्यूनतम तापमान करीब 3.9 डिग्री घटकर 17 डिग्री पर आ गया है। लेकिन अधिकतम तापमान बढ़ता जा रहा है। सोमवार को अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री था लेकिन 1 दिन में ही यह बढ़कर 35.7 डिग्री हो गया। दिन में तेज धूप के साथ हल्की गर्म हवा ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का अनुमान है की आसमान में अगले दो-तीन दिनों तक हल्के बादल छाए रह सकते हैं। वहीं राज्य में अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे दो से चार डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट हो सकती है उसके बाद अगले दो दिनों तक कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है पूर्ण ग्राम मौसम विभाग का मानना है कि तापमान के साथ-साथ हवा क...