बगहा, नवम्बर 20 -- बगहा, हमारे संवाददाता। गुरुवार को ईख पेराई सत्र 2025-26 की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम गौरव कुमार ने की, जिसमें यातायात व्यवस्था सहित कई अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी, पुलिस प्रशासन, गन्ना विभाग के प्रतिनिधि और अन्य कर्मी मौजूद रहे। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि नगर परिषद बगहा एवं रामनगर नगर परिषद की सीमाओं में पूर्वाह्न 7 बजे से अपराह्न 8 बजे तक गन्ना से लदे ट्रक और ट्रेलर का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। अधिकारीयों ने बताया कि पेराई सत्र के दौरान सड़क जाम, दुर्घटनाओं की आशंका और भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए यह कदम आवश्यक है। एसडीएम गौरव कुमार ने निर्देश दिया कि गन्ना लोडेड ट्रकों व ट्रेलरों में ओवरलोडिंग बिल्कुल वर्जित होगी। वा...