बाराबंकी, मई 30 -- फतेहपुर। भीषण गर्मी के बीच बिजली की लुकाछिपी व अघोषित बिजली कटौती लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। नगर में घोषित कटौती के बाद भी बिजली आने जाने का सिलसिला दिन भर चलता है। जिससे भीषण गर्मी में नागरिकों की मुसीबत बढ़ गई है। गुरुवार को सुबह 7 से 8:30 तक कटौती के बाद 11:48 बजे कटी बिजली 12:15 पर आई। 12:26 बजे लाइट फिर चली गई। बाद में 12:46 पर कुछ मिनट के लिए आई फिर बिजली गायब हुई। अपराह्न 3 बजे कटी बिजली 4:35 बजे बहाल हुई। शाम से रात तक बिजली आने जाने का सिलसिला चलता रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...