मऊ, नवम्बर 30 -- सूरजपुर। दोहरीघाट ब्लॉक क्षेत्र के रसूलपुर बाजार में देसी शराब की बिक्री तड़के सुबह चार बजे से शुरू होने का मामला सामने आया है। समय से पहले दुकान खुलने से स्थानीय लोगों में नाराजगी है। भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला महामंत्री मनोज मेघवाल ने इसे नियमों का उल्लंघन बताते हुए जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि इससे युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है और क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि समय से पहले दुकान खोलने के साथ मूल्य से अधिक वसूली भी की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन सख्त कदम उठाए तो ऐसी गतिविधियों पर तुरंत रोक लग सकती है। फिलहाल लोगों की निगाहें पुलिस व आबकारी विभाग की कार्रवाई पर टिकी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...