बरेली, अक्टूबर 31 -- मौसम ने चौबीस घंटे में ही फिर करवट ले ली और सुबह-शाम हुई बारिश से तापमान फिर लुढ़क गया है। दिन में जहां सामान्य से करीब 5 डिग्री सेल्सियस तापमान कम रहा वहीं रात में मौसम अलग रंग दिखा रहा है। रात में तापमान सामान्य से करीब 6 डिग्री सेल्सियस अधिक रिकार्ड किया गया। इस तरह दिन-रात के तापमान में महज 5 डिग्री सेल्सियस का ही अंतर है। मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव से सेहत पर भी असर पड़ रहा है। बीते बुधवार की देर रात से कई इलाकों में बूंदाबादी शुरू हो गई थी। सुबह महानगर, पीलीभीत बाईपास, इज्जतनगर, छोटी विहार, नकटिया समेत कई इलाकों में बारिश हुई। वहीं राजेंद्रनगर, एकतानगर, सिविल लाइंस, प्रेमनगर, सुभाषनगर, किला, कुतुबखाना, श्यामगंज समेत अन्य इलाकों में हल्की बारिश और बूंदाबादी हुई। मौसम विभाग के अनुसार बीते चौबीस घंटे में 0.8 मिमी बारि...