जयपुर, नवम्बर 10 -- उत्तर भारत में बर्फबारी का असर अब राजस्थान में दिखने लगा है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के कारण राज्य में ठंड ने समय से पहले दस्तक दे दी है। पिछले कुछ दिनों से राजस्थान के कई हिस्सों में पारा तेजी से गिर रहा है। रविवार को सीकर और टोंक में शीतलहर चली, जिससे सुबह और शाम के समय कंपकंपी छूट गई। मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक सर्दी के स्थिर रहने की संभावना जताई है। दिन में तेज धूप और साफ आसमान रहेगा, लेकिन सुबह-शाम सर्द हवाओं का असर बना रहेगा। पिछले 24 घंटों में राजस्थान के सभी इलाकों में मौसम शुष्क बना रहा। सुबह से शाम तक तेज धूप खिली रही और आसमान बिल्कुल साफ रहा। दिन में हल्की गर्माहट के कारण लोगों को राहत मिली, लेकिन शाम ढलते ही सर्द हवाओं ने ठंड बढ़ा दी। रविवार को बाड़मेर में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस द...