हाथरस, नवम्बर 3 -- हाथरस। भले ही नवंबर महीना लग गया है, लेकिन दिन में गर्मी के तल्ख तेवरों में कोई नरमी नहीं दिखाई दे रही। रात में न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की वजह से मौसम में ठंडक बनी हुई है। यही सर्द और गर्म मौसम अब लोगों की तबीयत बिगड़ रहा है। इस वजह से बच्चे से लेकर बुजुर्ग वायरल बुखार, सर्दी, जुकाम, और खांसी की चपेट में आ रहे हैं। शहर के बागला संयुक्त जिला अस्पताल की ओपीडी में पहुंचने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को खुले जिला अस्पताल की ओपीडी में अलग-अलग बीमारियों से पीड़ित लगभग 1800 मरीज पहुंचे। मौसम की बेवफाई का आलम यह है कि दिन में अधिकतम तापमान 31 डिग्री व रात में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है। दिन में जहां सूरज की तपिश लोगों को गर्मी का अहसास करा रही है...