हमीरपुर, नवम्बर 11 -- हमीरपुर। नवंबर माह में सुबह व शाम को सर्दी बढ़ने का दौर शुरू हो गया है। जिसके चलते सुबह के समय लोग गर्म कपड़ों में नजर आते हैं। इसके साथ ही रजाई-गद्दा बनाने का काम भी जोरशोर से शुरू हो गया है। नवंबर माह के दस दिन बीतने के साथ ही सर्दी बढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। दिन में तेज धूप के बाद शाम होते ही ठंड का अहसास होने लगता है। सुबह के समय पारा गिरने और सर्दी बढ़ने से लोग स्वेटर व जाकेट में नजर आने लगे हैं। ठंड के बढ़ने के साथ ही बाजारों में गर्म कपड़ों की मांग बढ़ने के साथ ही विभिन्न वैरायटी के स्वेटर व जॉकेट के साथ इनर-वियर बिकने शुरू हो गए हैं। उधर रजाई-गद्दा बनाने वालों ने अपनी मशीनें लगाकर रजाई-गद्दे भरने का काम शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के भवानीदीन प्रजापति ने बताया कि बीते चार दिनों से अधिकतम तापमान जहां 28.2 डिग्र...