कन्नौज, नवम्बर 26 -- कन्नौज। इन दिनों यातायात माह चल रहा है, लेकिन शहर की सड़कों की हालत इससे बेहतर नहीं हो सकी। जीटी रोड, लाखन तिराहा, बस स्टैंड क्षेत्र और रेलवे फाटक पर रोज बुधवार शाम साढ़े सात बजे तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। शहरवासी कहते हैं कि ट्रैफिक सुधार की बातें सिर्फ घोषणाओं तक सीमित हैं, जबकि सड़क पर हालात बद से बदतर हो रहे हैं। बस स्टैंड के सामने सबसे ज्यादा भीड़भाड़ देखने को मिलती है। निजी व रोडवेज बसें अक्सर बीच सड़क में आकर रुक जाती हैं, जिससे बाकी वाहनों के लिए रास्ता बचता ही नहीं। फुटपाथ पर टेंपो चालकों ने अस्थायी स्टैंड बना लिया है और जैसे-तैसे वाहन खड़े कर देते हैं। नतीजतन सड़क की आधी चौड़ाई कब्जे में चली जाती है और कुछ ही मिनटों में जाम लग जाता है। स्कूल टाइम और बाजार घंटों सड़कें ठप लखन तिराहा, जो शहर का सबसे व्य...