बिजनौर, दिसम्बर 20 -- जिले में दूसरे दिन भी सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए। सुबह से ही जिले में कोहरा छाया रहा, जिसने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। कड़ाके की ठंड और बेहद कम दृश्यता के कारण सड़कों पर वाहन रेंगकर चलते नजर आए। वाहन चालकों को दिन में ही हेडलाइट और फॉग लाइट जलाकर चलना पड़ा। न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शनिवार को सुबह से ही कोहरे और शीतलहर का असर आम जनजीवन पर साफ दिखाई दिया। आवश्यक कार्यों को छोड़कर लोग घरों से बाहर निकलने से बचते नजर आए। इसका असर बाजारों पर भी पड़ा और सुबह के समय अधिकांश बाजार व चौराहों पर सन्नाटा पसरा रहा। आम दिनों की तुलना में सड़कों पर आवाजाही काफी कम रही। सबसे अधिक परेशानी छोटे बच्चों और बुजुर्गों को उठानी पड़ी। ठंड के बीच छोटे-छोटे बच्चे स्वेटर, जैकेट, टोपी और मफलर में लिपटे हुए...