पूर्णिया, नवम्बर 8 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया में मौसम का मिजाज अब पूरी तरह बदलने लगा है। सुबह और शाम के समय ठंडी हवाओं का असर बढ़ने लगा है, जबकि दिन में हल्की धूप के साथ मौसम खुशगवार बना हुआ है। शुक्रवार को पूरे दिन उत्तरी-पश्चिमी हवा चलती रही, जिससे लोगों को सर्दी की शुरुआती आहट महसूस होने लगी। सुबह के समय शहर के कई इलाकों में धुंध की हल्की परत छाई रही, जिससे दृश्यता कुछ समय के लिए प्रभावित रही। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सुबह की आद्रता 83 प्रतिशत और शाम की आद्रता 65 प्रतिशत रही। जबकि दृश्यता 1000 मीटर पर आकर सीमित हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से सुबह-सुबह हल्की ठंड महसूस होने लगी है। मौसम विशेषज्ञों का...