संभल, जनवरी 29 -- जनपद में मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। सुबह में गलन इतनी अधिक होती है कि लोग अपने घरों में दुबके रहते हैं। वहीं, ग्रामीण इलाकों में लोग ठंड से बचने के लिए अलाव जलाकर गर्माहट पाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, दिन में तेज धूप की वजह से सर्दी से काफी राहत मिल रही है और लोगों को हल्की गर्मी का अहसास हो रहा है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 22.3डिग्री व न्यूयनत तापमान 8 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया। शाम को कोहरा छाने से लोगों को गलन महसूस हुई। मौसम का लगातार बदल रहा है। सुबह में गलन की वजह से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। ठंड से बचने के लिए लोग सुबह में अलाव व हीटर के साहरे बैठे दिखाई दे रहे हैं। जैसे जैसे दिन चढ़ता है वैसे ही लोगों को धूप से निकलने पर सर्दी से राहत मिलने लगती है। दोपहर में तेज धूप की ...