कौशाम्बी, अक्टूबर 12 -- मौसम में मिजाज में दो-तीन दिन से तब्दीली देखने को मिल रही है। दोपहर में चिलचिलाती धूप व सुबह-शाम ठंड की शुरुआत हो गई है। ऐसे में घर के बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखना होगा। लापरवाही हुई तो उनमें सर्दी, खांसी, वायरल फीवर का प्रकोप कभी भी हो सकता है। इसे लेकर संयुक्त जिला अस्पताल के जनरल फिजीशियन ने लोगों को जागरूक करते हुए सलाह दिया है। शरद पूर्णिमा की रात से लोगों को उमसभरी गर्मी से पूरी तरह से निजात मिल गई है। दिन में तल्ख धूप के कारण भले ही लोगों को हल्की गर्मी का एहसास हो रहा हो पर सुबह-शाम ठंड का भी एहसास होने लगा है। शाम को सफर करते समय तो लोगों का एहसास जोरों से होने लगा है। ऐसे में लापरवाही किसी को भी बीमार बना सकती है। बदलते मौसम को लेकर मेडिकल कालेज में तैनात जनरल फिजीशियन डॉ. एके सिंह ने लोगों को ब...