सहारनपुर, अप्रैल 25 -- नगरायुक्त शिपू गिरि ने सुबह और शाम दोनों समय वार्डो में फॉगिंग व एंटी लार्वा छिड़काव कराने, बकरीद से प्रभावित सभी 46 वार्डों में वाहनों एव कर्मचारी ड्यूटी का चार्ट बनाने और असंचालित शौचालयों का सर्वे कराने के बाद उन्हें भी संचालित कराने का निर्देश दिया। नगरायुक्त निगम अधिकारियों के साथ गुरुवार को आयोजित बैठक में बकरीद, संचारी रोग नियंत्रण व शहर की सफाई व्यवस्था के संबंध में दिशा निर्देश दे रहे थे। नगरायुक्त ने कुर्बानी के बाद पशु अपशिष्ट का तुरंत उठान होने और पानी की सुचारु रुप से पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा अपशिष्ट ले जाने वाले रुटों की धुलाई कराने और अपशिष्ट को ढककर ले जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने क्विक रेस्पॉन्स टीम का गठन कर उसे प्रशिक्षित करने का भी सुझाव दिया। बैठक में अपर नगरायुक्त राजेश यादव व मृत...