हल्द्वानी, दिसम्बर 27 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड के तराई और भाबर क्षेत्रों में इन दिनों मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में सुबह और शाम के समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जबकि दिन में चटख धूप खिलने से लोगों को राहत मिल रही है। दिसंबर के अंत में पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं ने मैदानी क्षेत्रों में कपकपी बढ़ा दी है। हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री के आसपास बना हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आने वाले दिनों में कोहरे का प्रकोप बढ़ सकता है, जिससे पारा और नीचे गिरने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...