सिद्धार्थ, नवम्बर 27 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। बढ़नी कस्बे में शाम को ठंड को देखते हुए स्थानीय लोगों ने सार्वजनिक जगहों पर अलाव जलाने की मांग की है। उनका कहना है कि राहगीरों व स्थानीय लोगों ठंड बढ़ने से दिक्कत हो रही है। दिन में गुनगुनी धूप शाम को ठंड एवं सुबह कोहरा हो रहा है। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव ढूंढते हैं। रेले स्टेशन,मॉल गोदाम, बस स्टॉप आदि जगहों पर काफी लोग रहते हैं इससे उन्हें रात में अलाव की आवश्यकता महसूस होती है। उमाशंकर गौंड़, पवन, किशन कन्नौजिया, रामचंद्र आदि ने प्रशासन से अलाव की व्यवस्था किए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...