फतेहपुर, नवम्बर 28 -- फतेहपुर,संवाददाता। मौसम में आए बदलाव ने जनजीवन पर असर डालना शुरु कर दिया है। सुबह-शाम गलन बढ़ने से सर्दी-जुकाम और सांस की तकलीफ के मरीजों की संख्या जिला अस्पताल में तेजी से बढ़ी है। अस्पताल के ओपीडी में पहुंचने वाले रोगियों में से करीब सत्तर फीसदी मरीज खांसी, जुकाम, सीने में जकड़न और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से अधिकतम तापमान करीब 25 से 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। दिन और रात के तापमान में लगातार बन रहे करीब 14 से 15 डिग्री के अंतर ने स्वास्थ्य पर सीधा असर डाला है। जिला अस्पताल में तैनात वरिष्ठ परामर्शदाता डा. एन.के. सक्सेना ने बताया कि इस तरह की गलन वाली ठंड में संक्रमण तेजी से फैलता है। तापमान के उतार-चढ़ाव से शरीर की प्रतिर...