अररिया, जनवरी 12 -- अररिया, निज प्रतिनिधि जिले में पिछले कई दिनों से जारी सर्दी के सितम बीच रविवार को धूप खिलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि दिनभर रुक रुककर हल्की पछुआ हवा चलने के कारण लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। कोहरे के बीच जगह-जगह लोग ठंड से बचने के लिये कोई अलाव का सहारा लेते दिखे तो कोई गर्म वस्त्र से लिपटे दिखे। धूप खिलने के बाद ठंड का कहर थोड़ा कम हुआ। तेज धूप खिलने से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली। कोई अपने छत पर कोई आवासीय परिसर में धूप का आनंद लेते नजर आ रहे थे। बाजारों में चहल पहल बढ़ गई है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान का पारा चढ़ गया। रविवार को तापमान का अधिकतम पारा 22 डिग्री सेल्सियेस जबकि न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियेस दर्ज की गई। बताते चलें कि पिछले दिनों पड़ रही भीषण ठंड के कारण लोगों की दिनचर्या भी पूरी तरह स...