अलीगढ़, दिसम्बर 16 -- अतरौली। सुबह शाम को घने कोहरे की चपेट में आकर पूरा दिन बिना सूरज के दर्शन दिए निकल गया। दोपहर को कुछ समय के लिए हटे कोहरे से फिर शाम पांच बजे के बाद कोहरे ने अपनी चपेट में ले लिया। कल की अपेक्षा आज कोहरे की मोटी परत दिखायी दी। कोहरे के चलते बाजारों में सन्नाटा रहा। सब्जी बिक्रेता भी ग्राहकों का वाट जोहते रहे। हर समय व्यस्त रहने वाले बाजारों में सन्नाटा नजर आया। धीरे चले और सुरक्षित पहुंचे वाले नारे को साकार करते हुए वाहन चालकों ने अतरौली रामघाट रोड पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही जिससे किसी अनहोनी की घटना सामने नहीं आयी। यह मौसम कब तक रहेगा कोई पता नहीं है। नगर पालिका ने 24 स्थानों पर जलवाये अलाव ठंड के साथ छाये कोहरे के बीच ठंड से गरीबों को बचाने के लिए नगर पालिका परिषद ने पहले दिन 24 चौराहों पर अलाव जलवाने शुरू कर दिए...