बरेली, अक्टूबर 27 -- मौसम में तेजी से बदलाव और तापमान में गिरावट से सुबह-शाम में हल्की ठंड पड़ने लगी है। खासकर ग्रामीण इलाकों में ठंड का असर अधिक दिख रहा है। इस कारण सर्दी-खांसी और जुकाम के मरीज बढ़ गए हैं। रविवार को जिले में 81 केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में करीब 4 हजार मरीजों का पंजीकरण हुआ। इनमें बुखार, सर्दी-जुकाम के मरीजों की संख्या अधिक रही। तापमान में गिरावट के साथ ही बीते दो दिनों से ठंडी हवा भी चल रही है। खासकर रात होने के साथ ही मौसम में हल्की सर्दी का अहसास होने लगा है। मौसम में बदलाव से सर्दी-खांसी और जुकाम जैसी परेशानी बढ़ने लगी है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों को अधिक दिक्कत हो रही है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिले में 81 केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में 4 हजार से अधिक मरीजो...