सहरसा, दिसम्बर 6 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। तीर्थयात्रियों को लेकर धार्मिक स्थलों का दर्शन कराने भारत गौरव ट्रेन गई। सहरसा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 से शुक्रवार को ढोल नगाड़ों के थाप बीच ट्रेन को रवाना किया गया। इससे पहले महिला यात्री सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर निवासी अंजू देवी ने फीता काटा और बोगी के अंदर में मौजूद मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया। ट्रेन में सबसे अधिक टिकट पाटलिपुत्र से 130 और सहरसा से 129 यात्रियों ने बुक कराए थे। सुपौल से 28, निर्मली से झंझारपुर से 37, दरभंगा से 33, समस्तीपुर से 38 और मुजफ्फरपुर से 27 यात्रियों ने टिकट बुक कराए। सकेंड एसी कोच में 44, थर्ड एसी में 60, स्लीपर में 490 कुल 594 सीट बुक हुआ था। तीर्थयात्रा को लेकर बोगियों में बैठे यात्री काफी उत्साहित दिखे। खासकर बुजुर्गों और महिलाओं का उत्स...