नई दिल्ली, जून 9 -- Jyeshtha Purnima Time: हर माह में एक बार ज्येष्ठ पूर्णिमा आती है। ज्येष्ठ पूर्णिमा का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, 10 जून को सुबह 11:35 बजे पूर्णिमा तिथि शुरू होगी, जिसका समापन 11 जून को दोपहर 1:13 बजे तक होगा। ज्येष्ठ पूर्णिमा पर विष्णु भगवान, लक्ष्मी मां और चंद्र देव की पूजा करने का विधान है। मान्यता है ज्येष्ठ पूर्णिमा पर पूरी श्रद्धा भाव के साथ भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की आराधना करने से सुख-समृद्धि बढ़ती है। आइए जानते हैं ज्येष्ठ पूर्णिमा पूजा की विधि, चंद्र दर्शन टाइम व पूजन के शुभ मुहूर्त-सुबह व शाम को इन मुहूर्त में करें ज्येष्ठ पूर्णिमा पूजाब्रह्म मुहूर्त 04:02 से 04:42प्रातः सन्ध्या 04:22 से 05:23अभिजित मुहूर्त 11:53 से 12:49विजय मुहूर्त 14:40 से 15:36गोधूलि मुहूर्त 19:17 से 19:3...