सीतामढ़ी, जुलाई 2 -- सीतामढ़ी। जिले में मंगलवार को छिटपुट बारिश हुई। सुबह से लेकर दोपहर तक तीखी धूप से लोग परेशान रहें। शाम में अचानक मौसम में बदलाव के साथ शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं हल्की तो कहीं रिमझिम बारिश हुई। हल्की बारिश में ही नगर के पुपरी पथ में पानी व कीचड़ लग गया। जिससे नगर की बरसात में क्या दशा होगी। नारकीय स्थिति का अनुमान लगना सहज है। बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से बेचैनी महसूस हुआ। मौसम विभाग के अनुसार बारिश की संभावना बनी हुई है। कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय सह प्रधान वैज्ञानिक डॉ. राम ईश्वर प्रसाद ने बताया कि जिले में मंगलवार को औसतन 1.5 एमएम बारिश हुई है। अधिकतम तापमान में करीब एक डिग्री सेल्सियस तापमान की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्...