संतकबीरनगर, जून 21 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिले में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। मध्यम स्तर से लेकर भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। शुक्रवार को सुबह के समय और देर शाम हल्की बारिश हुई। वहीं 11 बजे के बाद दिन भर चटख धूप निकली। धूप की वजह से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आलम यह था कि लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। भोर में बारिश की शुरुआत रिमझिम फुहारों से शुरू हुई। सुबह होते ही बारिश गहराती गई। आसमान में भारी बादल छाए रहे। लगभग आधे घंटे तक हुई बारिश से हल्की बारिश से मौसम खुशनुमा बना रहा। ग्रामिण क्षेत्रों में बारिश होने से सड़कों पर जल भराव नजर आया। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो मानसून पूर्वी उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से सक्रिय है। आगामी दो दिनों के दौरान जिले में भारी बारिश की संभावना है। मानसून की एक शाखा देवर...