नैनीताल, नवम्बर 6 -- नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र से बीते बुधवार सुबह लापता हुई 16 वर्षीय किशोरी को पुलिस ने देर शाम सकुशल बरामद कर लिया। किशोरी अपनी एक सहेली के साथ मंगोली क्षेत्र में मिली। पुलिस ने काउंसलिंग के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जानकारी के अनुसार मल्लीताल निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी सुबह से घर से लापता है। परिजनों ने आशंका जताई कि कोई उसे बहलाकर ले गया है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि पुलिस टीम ने तलाश के दौरान किशोरी को उसकी एक सहेली के साथ मंगोली क्षेत्र से बरामद किया। पूछताछ में किशोरी ने बताया कि वह अपनी दोस्त के साथ घूमने के लिए गई थी। पुलिस ने काउंसलिंग के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्त...