गोरखपुर, मई 4 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। खाद्य सुरक्षा और मत्स्य पालन विभाग की संयुक्त टीम ने शनिवार भोर में मछली मंडी में छापा मारा। टीम ने दूसरे राज्यों से मंगाई गई मछलियों को देर तक खराब होने से बचाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले प्रिजर्वेटिव केमिकल की आशंका में 9000 किलो मछली की बिक्री पर रोक लगा दी, जिसकी कीमत करीब 54 लाख रुपये थी। मंडी से मछलियों के 11 नमूने लिए गए हैं, जिसमें शाम तक आई रिपोर्ट में केमिकल डालने की पुष्टि नहीं हुई तो बिक्री की अनुमति दे दी गई। हालांकि, मछलियों के नमूने से बैक्टीरिया की जांच की जा रही है। मंडलायुक्त अनिल ढींगरा के निर्देश पर संयुक्त टीम ने रात 2 बजे ही छापा मारा और सुबह 7 बजे तक कार्रवाई की गई। इस टीम में 16 लोग शामिल थे। मछिलयों की बिक्री पर रोक से व्यापारियों की चिंता बढ़ गई, लेकिन बिक्री की अनुमति...