बुलंदशहर, जुलाई 22 -- बारिश के बाद भी गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है। सोमवार को सुबह के समय रिमझिम बारिश के चलते मौसम सुहाना बना रहा। जिससे लोगों को गर्मी में राहत मिली, लेकिन दोपहर के समय मौसम साफ होने के बाद गर्मी ने हाल-बेहाल कर दिया। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। भले ही इन दिनों बारिश के बादल बरस रहे हैं, लेकिन बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। जिले में दो दिन बारिश का सिलसिला थमा रहा। बारिश थमने के साथ ही सूर्यदेव के तेवर और ज्यादा प्रचंड हो गए। जिससे गर्मी का सामना करना पड़ा। सोमवार को सुबह रिमझिम बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। इस दौरान लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। हालांकि बारिश में कीचड़ होने के चलते राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी भी झेलनी पड़ी, मगर दोपहर के समय चिलचिलाती धूप और...