मुजफ्फर नगर, जुलाई 2 -- जनपद में मौसम ने अचानक करवट ली, जहां एक ओर सुबह-सुबह रिमझिम बारिश ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत दी, वहीं कुछ ही घंटों बाद सूरज ने अपनी तीखी किरणों से आग बरसाना शुरू कर दिया, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। सुबह 7 से 8 बजे के बीच हल्की फुल्की रिमझिम बारिश शुरू हुई, जिसने शहर को गर्मी और उमस से थोड़ी निजात दिलाई। लोगों को लगा कि शायद आज का दिन सुहावना रहेगा, लेकिन उनका यह अनुमान गलत साबित हुआ। सुबह 9 बजे के बाद से ही सूरज अपनी पूरी तपिश के साथ चमकने लगा। दोपहर होते-होते तो ऐसा लगा मानो सूरज आग बरसा रहा हो। लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। जो लोग जरूरी काम से बाहर निकले, वे भी छाता, गमछा या दुपट्टा लपेटे हुए नजर आए। गर्मी और उमस का आलम यह था कि कुछ ही देर में पसीने से लोग तरबतर हो रहे थे। बाजारों में भी ग्राहको...