हाथरस, जुलाई 30 -- हाथरस। सावन माह में रुक-रुककर चल रहा कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। बुधवार को सुबह रिमझिम बारिश हुई तो शाम को सात बजे झमाझम बादल बरसे। इससे रात को तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम ठंडा हो गया। मौसम में आए बदलाव से लोगों को गर्मी और उमस से काफी राहत मिली। अधिकतम तापमान 31 डिग्री व न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बुधवार को सुबह से ही मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ दिखाई दिया। आसमान में घने काले बादल छाए रहने से बारिश होने के आसार बने रहे। सुबह दस बजे बूंदा-बांदी का सिलसिला शुरू हो गया। हालांकि, दस मिनट बाद बूंदा-बांदी थमने के साथ ही मौसम खुल गया और आसमान में छाए बारिश के बादल छट गए। तेज धूप ने दस्तक दी। दोपहर में सूर्य देव के तेवर काफी ज्यादा उग्र दिखाई दिए। गर्मी और उमस की वजह से लोग खासे परेशा...