हाथरस, जुलाई 14 -- हाथरस। सावन माह लगने के साथ ही मानसून परवान चढ़ता दिख रहा है। लगातार दूसरे दिन हुई मानसून की बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस के सितम से राहत दी। रविवार को सुबह जहां रिमझिम तो शाम को लगभग 15 मिनट मूसलाधार बारिश हुई। बारिश से शाम को तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई और मौसम काफी खुशनुमा हो गया। इससे लोगों को गर्मी और उमस के प्रकोप से काफी राहत मिली। अधिकतम तापमान 31 डिग्री व न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहा। रविवार को सुबह से ही मौसम का मिजाज बिगड़ा दिखाई दिया। दिन की शुरुआत रिमझिम बारिश के साथ हुई। लेकिन रिमझिम बारिश झमाझम बारिश में नहीं बदल सकी। दिन चढ़ने के साथ आसमान में लदे बारिश के बादल छट गए और धूप के दर्शन हुए। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे-वैसे धूप भी खिलती गई। हालांकि धूप के तेवर में और दिनों की अपेक्षा नर्मी दिखाई ...