भागलपुर, अगस्त 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। उत्तर-पश्चिम बिहार से लेकर दक्षिण मध्य बिहार, उत्तर-पूर्व बिहार में द्रोणिका से लेकर चक्रवाती परिसंचरण का सिस्टम सक्रिय है। ऐसे में हवाओं के बदले रुख के साथ इन क्षेत्रों से बादलों का एक झोंका आया और बुधवार की सुबह में जिले में छा गया। सुबह करीब पांच बजे से हल्की बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ तो करीब छह बजे से झमाझम बारिश में तब्दील हो गया। करीब पौने सात बजे तक हुई बारिश से जिले का हर कोना पानी-पानी हो गया और सुबह का आगाज सुहाने मौसम से हुई। इस बारिश को भारतीय मौसम विभाग ने जहां 17 मिमी मापा तो वहीं सबौर कृषि विश्वविद्यालय के पैमाने पर 34.0 मिमी मापा गया। हालांकि इसके बाद बादल छंटे तो आसमान में सूरज चमक उठे। जिससे गर्मी व उमस ने लोगों को पसीने-पसीने कर दिया। भारतीय मौमस विभाग के अनुमानों की माने तो...