मुजफ्फरपुर, सितम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हरिसभा मध्य विद्यालय के प्रांगण में स्थापित मां दुर्गा का पट रविवार की सुबह खोल दिया गया। पूरे दिन श्रद्धालु दर्शन को आते रहे। मां दुर्गा के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की हुई आराधना हुई। वहीं महेश बाबू चौक स्थित माई स्थान मंदिर से रविवार को भव्य बेल निमंत्रण शोभा यात्रा निकाली गई। हरिसभा पूजा कमेटी के अध्यक्ष देवाशीष गुहा ने बताया कि रविवार की सुबह 9:26 बजे से मां दुर्गा का कल्पारंभ व षष्ठी का पूजा आरंभ किया गया। संध्या में देवी का आमंत्रण एवं अधिवास हुआ। बंगाल के कलाकारों ने ढाक बजा कर माता का आह्वान किया। रात्रि में बंगाल के कलाकारों ने भक्ति संगीत का कार्यक्रम किया। ब्राह्मण टोली में शाम छह बजे हुआ मां दुर्गा का बोधन पूजा के आयोजक हर्ष अंशुमन ने बताया कि रविवार शाम में आचार्य च...