रामपुर, नवम्बर 25 -- सर्दियों ने अब दस्तक दे दी है। मंगलवार को सुबह के समय में वातावरण में घना कोहरा छाया रहा। इससे यातायात प्रभावित हुआ। सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आए। वाहन सवारों को फॉग लाइट जलाकर निकलना पड़ा। हालांकि, दोपहर के समय में धूप निकल आई और लोगों को सर्दी से राहत मिली। घरों की छतों पर लोग धूप सेंकते हुए नजर आए। मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में कोहरा दस्तक देगा और कड़ाके की सर्दी होगी। इसीलिए लोगों को बचाव करने की जरूरत है। वहीं जिला अस्पताल में भी सर्दी की वजह से बुखार, खांसी और जुकाम के रोगियों की संख्या बढ़ गई है। चिकित्सकों का कहना है कि मौसम को देखते हुए लोग अपनी सेहत पर ध्यान दें और खानपान व जीवनशैली में सुधार करें। सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनकर रखें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...