मोतिहारी, अप्रैल 30 -- मोतिहारी, निसं। पटना निगरानी की टीम मंगलवार की सुबह ही मोतिहारी पहुंच गई थी। सुबह सात बजे के करीब जैसे ही कल्याणपुर थाना क्षेत्र के यमुनापुर गांव निवासी संवेदक संतोष कुमार यादव, राजा बाजार स्थित कार्यपालक अभियंता के आवास पर पहुंचकर रश्वित का 2 लाख रुपए दिए। इसके पीछे से निगरानी की टीम भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान रश्वित लेते रंगे हाथ स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल मोतिहारी -1 के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया। रुपए लेने के दौरान उनके हाथ में लगे केमिकल की जांच भी निगरानी की टीम ने किया। कार्यपालक अभियंता के पकड़े जाने की सूचना चारो तरफ फैल गई। बताया जाता है कि कार्यपालक अभियंता लगभग तीन वर्षों से मोतिहारी में पदस्थापित थे। वह गोपालगंज जिले के भी प्रभार में थे। 6 माह से भुगतान के लिए ...