बिहारशरीफ, नवम्बर 6 -- सुबह में बूथों पर भीड़ तो दोपहर में इक्का-दुक्का पहुंचे लोग 3 बजे के बाद फिर से लगने लगी लाइन कड़ी सुरक्षा के बीच बूथों पर वोटरों ने किया मतदान एक ही कमरा में मतदानकर्मी और मशीन की थी पूरी व्यवस्था फोटो : अलग से। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। सुबह सात बजे से ही बूथों पर वोटरों की भीड़ जुटने लगी थी। इस बार भी शहरों से अधिक गांवों में ही बूथों पर वोटरों की लंबी कतार रही। इस कतार में युवा और महिलाओं की संख्या पुरुषों की अपेक्षा अधिक थी। हरनौत कन्य मध्य विद्यालय में दोपहर एक बजे कतार में सिर्फ दो पुरुष खड़े थे, जबकि उस समय वहां दूसरी लाइन में 12 महिलाएं खड़ी थीं। इसी तरह बिंद प्लस टू हाई स्कूल परिसर में एक कतार में 22 पुरुष तो दूसरी कतार में 34 महिलाएं वोट डालने के लिए लाइन में लगी हुई थीं। सुबह में अधिकतर बूथों पर भीड़ दिखी, त...