संभल, फरवरी 28 -- जनपद में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। गुरुवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे। सुबह हुई हल्की बूंदाबांदी और तेज हवाओं ने ठंड को और बढ़ा दिया। जिसकी वजह से बाजार भी भी देर से खुला और चाहल पहल भी काफी कम दिखाई दी। गुरुवार को अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री रिकार्ड किया गया। बीते कुछ दिनों से मौमस का मिजाज बदल रहा है। बीते कुछ दिन पहले भी बूंदाबांदी हुई थी। उसके बाद से मौसम बदल रहा है। गुरुवार की सुबह से ही आसमान में काले बादल छाये रहे। 11 बजे के करीब बूंदाबांदी शुरू हो गई। बूंदाबांदी व तेज हवा से ठंड बढ़ गई। मौसम का असर बाजारों पर भी पड़ा। बूंदाबांदी और ठंडी हवाओं के कारण बाजार देर से खुले, और दिनभर रौनक कम देखने को मिली। दोपहर में भी सूरज बादलों की ओट में छिपा रहा। जिससे ठंड का असर बना रहा।...