गाजीपुर, जुलाई 29 -- गाजीपुर, संवाददाता। मंगलवार की अल सुबह शहर में बारिश के बाद लोगों ने राहत महसूस की, लेकिन करीब 12:00 बजे के बाद उमस बढ़ गई। अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा। ग्रामीण क्षेत्रों में भी दोपहर में उमस से लोग परेशान दिखाई। सुबह हल्की बारिश से राहत मिली, लेकिन करीब बारह बजे के बाद उमस भरी गर्मी से लोग परेशान दिखे। दोपहर में करीब दो बजे एक बार शहर के ऊपर बादल घिरते देख चेहरों पर राहत के भाव दिखाई दिए। कुछ देर हल्की बूंदाबांदी ने माहौल को खुशनुमा बना दिया। यह खुशनुमा माहौल ज्यादा समय कायम नहीं रह सका। बूंदाबांदी थमने के साथ ही फिर उमस से लोग परेशान हो उठे। वहीं चिकित्सकों का कहना है कि उमस के दौरान खूब पानी पीएं। ऐसे मौसम बच्चों की केयर ज्यादा जरूरी है। उमस भरे मौसम बच्चों में उल्टी-दस्त की शिकायत बढ़ जाती है। पीजी कालेज ...