अमरोहा, जनवरी 14 -- अमरोहा, संवाददाता। मंगलवार को भी मौसम के तेवर बेहद तल्ख बने रहे। सुबह में जिला घने कोहरे की आगोश में रहा। हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ। सर्दी से लोग कांप उठे, कंपकंपी छूटती रही। सर्दी से बचाव के लिए लोग घरों में कैद रहे, अलाव व हीटर आदि का सहारा लिया। दोपहर बाद निकली हल्की धूप भी ठंड से राहत नहीं दिला सकी। शाम में एक बार फिर से ठंड का सितम बढ़ने पर सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। मौसम विभाग के रिकार्ड मुताबिक मंगलवार को जिले का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह घने कोहरे व बादलों के बीच हुई। सुबह लोग सोकर उठे तो पूरा जिला घने कोहरे की चादर में लिपटा मिला। आसपास की चीजों को देख पाना भी मुश्किल हो रहा है। हेडलाइट जलाने के बावजूद नेशनल हाईवे से लेकर स्टेट हाईवे तक पर वाहन धीमी रफ्तार से आगे बढ़े। ठिठुरन ...