मुजफ्फर नगर, मई 22 -- गुरुवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और ठंडी हवाएं चलती रही। सुबह नौ बजे अचानक तेज बारिश होने लगी। हालांकि यह करीब आधा घंटा ही हो पाई, उसके बाद अचानक बारिश रूकी और धूप निकल आई। पूरे दिन तेज धूप रही। हालांकि हल्की ठंडी हवाओं के कारण गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली। बुधवार को देर शाम हुई बारिश 15.8 मि.मी. दर्ज की गई। गुरुवार को तापमान अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 22.8 डिग्री सेल्सियस रहा तथा सुबह 9 बजे 1.2 मि.मी. बारिश दर्ज की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...