बिहारशरीफ, अप्रैल 22 -- सुबह में घना कोहरा के साथ गुलाबी ठंड, दिन में आसमान से बरसी 'आग कोहरा इतना कि सुबह सड़कों पर लाइट जलाकर रेंगती नजर आयीं गाड़ियां मौसम के बदले रंग-ढंग को देख नालंदा के लोग हुए हैरान-परेशान गर्मी में अप्रत्याशित वृद्धि होने के कारण जनजीवन पर प्रतिकूल असर फोटो कोहरा : नूरसराय के पास एसएच 78 पर मंगलवार की सुबह लाइट जलाकर चलतीं गाड़ियां। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। मौसम के बदलते रंग-ढंग को देख नालंदा के लोग हैरान हैं। कभी बेमौसम आंधी-तूफान आती है तो कभी अप्रत्याशित गर्मी की मार पड़ती है। मंगलवार की अहले सुबह तो हद हो गयी। पूरे जिले में घने कोहरे की चादर में लिटा दिखा। मौसम ने वैशाख में गुलाबी ठंड के साथ अगहन और पुस का एहसास लोगों को कराया। हद तो यह कि कोहरे की चादर हटी तो ऐसा लगा कि मानों आसमान से आग बरस रही है। तीखी धू...