बांका, दिसम्बर 29 -- बांका, नगर प्रतिनिधि जिलेभर में रविवार की सुबह घने कोहरे के साथ शुरू हुई। सुबह के समय दृश्यता काफी कम रही, जिससे आम लोगों के साथ-साथ वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं सड़कों पर चलने वाले वाहन धीमी गति से चलते नजर आए। हालांकि, सुबह के कुछ घंटों बाद मौसम ने बीते दिन की भांति करवट ली। साथ ही सूर्यदेव के दर्शन होने से लोगों ने राहत की सांस ली। कोहरे के छंटते ही आसमान साफ हुआ और खिली धूप निकल आई। धूप निकलने से जहां ठंड से कुछ हद तक राहत मिली, वहीं लोग अपने घरों से बाहर निकलकर धूप का आनंद लेते नजर आए। खासकर बुजुर्ग और बच्चे धूप सेंकते दिखाई दिए। जबकि बाजारों और चौक-चौराहों पर भी रौनक बढ़ गई और किसानों के लिए भी धूप निकलना राहत भरा रहा। क्योंकि इससे फसलों पर जमी नमी सूखने में मदद मिली। हालांकि, धूप के साथ-सा...