बस्ती, अक्टूबर 13 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। अक्तूबर महीने का दूसरा पखवारा शुरू होने से पहले ही मौसम का मिजाज बदलने लगा है। सोमवार को सुबह के वक्त हल्की सिहरन महसूस हुई। मार्निंग वाक पर निकलने वाले लोगों ने भी अब फुल टीशर्ट व लोवर पहनना शुरू कर दिया है। रात के वक्त भी तापमान का पारा लुढ़कने से ग्रामीण इलाकों में सिहरन महसूस होने लगी है। हालांकि सोमवार को सुबह दस बजते-बजते खिली धूप के साथ ही तापमान का पारा ऊपर की ओर चढ़ने लगा। सोमवार को न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंचा और 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि दिन में धूप खिलने के साथ पारा 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है। मौसम के बदलते मिजाज का असर बाजार पर भी नजर आने लगा है और आने वाली ठंड को लेकर दुकानदारों ने तैयारी शुरू कर दी है। स्कूली बच्चे भी सुबह के वक...