आगरा, जुलाई 21 -- सावन माह के दूसरे सोमवार को मंदिरों में भगवान शिव के भक्त जलाभिषेक व पूजा अर्चना के लिए उमड़े। मंदिरों में सुबह से ही दर्शन व पूजा अर्चना के लिए भक्तों की कतारें लगना शुरू हो गईं। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का गंगाजल, बेलपत्र, धतूरा, पुष्प चढ़ाए। शहर व कस्बों के शिव मंदिरों में हर हर महादेव के जयघोष गुंजायमान होते रहे। सोमवार की सुबह से ही भक्त हाथों में पूजा की थाली व गंगाजल लेकर शिव मंदिरों पहुंचना शुरू कर दिया। मंदिरों के बाहर महिला व पुरूष श्रद्धालुओं की कतारें लगीं। भक्तों ने मंदिर में प्रवेश की बारी आने पर पूजा अर्चना की। शिव मंदिरों में दोपहर बाद तक श्रद्धालु पूजा अर्चना करते रहे। पंडितों ने यजमानों को घरों पर भी भगवान शिव का जलाभिषेक व रूद्राभिषेक कराए। सोमवार को भक्तों ने व्रत रखकर भगवान शिव से परिवार की सुख शांति...