हाथरस, मई 26 -- फोटो:27-शहर के आगरा रोड स्थित नवीपुर में सोमवार की सुबह-बूंदी के बीच छाता लेकर जाते बच्चे। सुबह बूंदा-बांदी से मिली राहत तो दोपहर में गर्मी ने किया बेहाल। सोमवार की सुबह आसमान में छाए रहे बादल, हुई हल्की बूंदा-बांदी। दोपहर में तेज धूप निकलने की वजह से गर्मी के तेवर रहे तल्ख। अधिकतम तापमान 34 डिग्री व न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस रहा। हाथरस। प्रचंड गर्मी के लिए पहचाने जाने वाले मई महीने में मौसम के करवट बदलने का चल रहा सिलसिला जारी है। सोमवार को मौसम के अलग-अलग रंग दिखाई दिए। सुबह आसमान में घने बारिश के बादल लदे खड़े दिखाई दिए। कुछ देर के लिए बूंदा-बांदी भी हुई। इससे मौसम काफी सुहाना बना रहा। तापमान में गिरावट रहने से लोगों को गर्मी के सितम से काफी राहत मिली। लेकिन दोपहर में सूर्य देव के तेवर में काफी तल्खी नजर आई। इससे उमस औ...